UP 58189 Panchayat Sahayak Merit List 2021 कौन आवेदन कर पाएगा

UP 58189 Panchayat Sahayak Merit List 2021 Vikas Khand Uttar Pradesh Data Entry Operator Cut Off Marks UP Panchayat Sahayak Cum DEO Joining Date कौन आवेदन कर पाएगा Jila Panchayat Raj Adhikari. ऐसा पहली बार हुआ है कि भर्ती की जानकारी के 1 हफ़्ते बाद विज्ञापन आ जाए। यहाँ हम बात करेंगे 27 जुलाई की update में क्या बताया गया है विभिन्न समाचार पत्रों के द्वारा।

UP Gram Sachivalaya Data Entry Operator Merit List 2021: सबसे पहला Point है ग्राम प्रधान के relation से कोई भी सहयक नहीं बन पाएगा। किसी की सफ़रिश नहीं चलेगी। इसके अलावा उप प्रधान,सचिव सदस्य व सेक्रेटेरी के परिजन व रिश्तेदार भी नहीं बन पायेंगे Computer Operator or Data Entry Operator.

UP Panchayat Sahayak Sachivalaya Joining Date 2021: 30 July से आवेदन शुरू हो जाएगा और 10 September तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएँग आपको। आवेदन पत्र जमा करने अवधि 2 august से 17 august तक होगी। जमा आवेदन पत्रों को ग्राम पंचायत को उपलब्ध करना 18 अगस्त से 23 अगस्त तक है। मेरिट लिस्ट तैयार करना 24 अगस्त से 31 अगस्त तक है।


डीएम के अंदर गठित समिति द्वारा परीक्षण 1 सितम्बर से 7 सितम्बर। ग्राम पंचयतो द्वारा नियुक्ति पत्र 8 September से 10 September तक होगा।

पंचायत राज मंत्री Bhupendra Singh Chaudhary ने कहा है कि गत दिनो पंचायत चुनाव जो कराया गया था और वो ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित रही है उसी श्रेणी के व्यक्ति चयनित होगा।

Example: जिस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान OBC/SC/ST/OBC/General श्रेणी का है तो उसी श्रेणी का अभ्यर्थी नियुक्त होगा।


UP Gram Sahayak Result 2021: High School और Intermediate की मेरिट के अनुसार चयन होगा। यदि किसी गाँव की ग्राम पंचायत में किसी की मृत्यु हुई है तो उसके वारिस को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी मगर इसमें आरक्षण श्रेणी वही लगेगी जो पंचायत चुनाव में लगी है।

6000 रुपए प्रतिमा मिलेगा और 1 वर्ष के लिए आपका चयन होगा। सभी पंचायत सचिवालय में CCTV Camera लगेगा और 25 कुर्सी रहेगी office में।

How To Apply: आवेदन पत्र सादे काग़ज़ पर ग्राम पंचायत या सम्बंधित विकास खंड या ज़िला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होगा।

Comments

  1. Bet365 Sportsbook Review 2021 | TủN1ặn 1ổng Hữ
    All of the sportsbook functions rb88 from the online sportsbook are mobile friendly, responsive and quick to initiate your bets. For all the sports  Rating: 91% · bet365 ‎1 vote

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Jobs

MP Sachivalaya Vacancy 2021, 1800 posts

UP Jal Jeevan Mission Recruitment 2021