UPSSSC PET 2021: पीईटी आवेदन के लिए आखिरी मौका
समूह 'ग' भर्तियों के लिए भविष्य में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पीईटी (PET) में शामिल होना अनिवार्य है. पीईटी के अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग की जाएगी.
UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाले गए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पेट)-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की मंगलवार 21 जून 2021 को आखिरी तारीख है. आवेदन संबंधी कार्रवाई 21 जून तक पूरा कर लेने की सलाह दी गई है. अब तक 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों (Candidates) ने आवेदन किया है.
आवेदन पत्रों में 28 जून तक होगा संशोधन
आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तथा ऑनलाइन शुल्क जमा कर आवेदक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. गौरतलब है कि आनलाइन आवेदन 25 मई से शुरू हुए थे. सबमिट किये गए आवेदन पत्रों में अभ्यर्थी 28 जून तक संशोधन कर सकते हैं.
रविवार शाम तक 24.38 लाख रजिस्ट्रेशन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रविवार शाम तक 24.38 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 15 लाख 27 हजार ने अपना आवेदन सबमिट कर दिया है. शनिवार को 1,82,797 तो रविवार को 1,34,022 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन पूरे भरकर जमा किए. आखिरी समय में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण आयोग की वेबसाइट न खुलने की शिकायतें भी मिल रही हैं. आयोग एनआइसी (NIC) के जरिये इस समस्या का समाधान करा रहा है.
पीईटी में शामिल होना अनिवार्य
समूह 'ग' भर्तियों के लिए भविष्य में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पीईटी (PET) में शामिल होना अनिवार्य है. पीईटी के अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग की जाएगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) नहीं बढ़ाएगा.
Comments
Post a Comment